Facebook se video kaise download kare
वर्तमान में facebook दुनिया का सबसे बड़ा social media साइट हैं जिसमे यूजर द्वारा हर दिन लाखों करोडो वीडियो अपलोड होते रहते हैं वैसे तो वीडियो के लिए youtube से अच्छी साइट और कोई नहीं हैं पर facebook में ऐसे वीडियो मिल जाएंगे जो हमें youtube में नहीं मिलते है इसलिए फेसबुक में भी youtube की तरह ही बदलाव किया जा रहा हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग फेसबुक में वीडियो अपलोड कर सके
अगर हम फेसबुक वीडियो को कही और साइट जैसे whatsapp पर शेयर करना चाहे तो नहीं कर सकते क्योंकि इसमें पहले वीडियो को मोबाइल गैलरी में सेव करना पड़ेगा इसके बाद ही whatsapp में शेयर कर सकते हैं
फेसबुक में भी वीडियो सेव करने का ऑप्शन हैं लेकिन वो वीडियो केवल हमारे facebook account में ही सेव होता हैं उसे हम मोबाइल गैलरी में नहीं देख पाते हैं तो इस आर्टिकल में हम जानेगे की फेसबुक वीडियो को कैसे डाउनलोड करते हैं जिससे फेसबुक के किसी भी वीडियो को गैलरी में सेव कर सकते हैं ये बहुत ही आसान हैं बस कुछ सिम्पल step को follow करके हम फेसबुक वीडियो को आसानी से डाउनलोड करके फ़ोन गैलरी में सेव कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं
Facebook से वीडियो कैसे download करें
फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको एक vidmate नाम की appilication install करनी पड़ेगी इस application को आप google से vidmate की official साइट से download कर सकते हैं क्योंकि ये आपको google play store में नहीं मिलेगी
गूगल से vidmate appilication install करने के बाद एक homepage ओपन होगा जिसमे youtube और facebook के option दिखाई देंगे आपको फेसबुक के आइकॉन पर click करना हैं नीचे इमेज में दिखाया गया हैं
फेसबुक आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी फेसबुक आईडी और पासवर्ड डालकर अकाउंट में login करना हैं इसके बाद आप फेसबुक साइट में पहुंच जायेंगे पर यहा आपको एक अंतर दिखाई देगा वीडियो में डाउनलोड के ऑप्शन के रुप में जिस किसी भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तब डाउनलोड ऑप्शन पर click करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और वीडियो गैलरी में सेव हो जायेगा जिसे आप कही पर भी शेयर कर सकते हैं
Computer में facebook से वीडियो कैसे डाउनलोड करें
मोबाइल के बाद अब हम बात करते हैं कम्प्यूटर की कम्प्यूटर में कैसे वीडियो डाउनलोड करें
सबसे पहले आपको अपने facebook account में login होना हैं फिर आपको जिस किसी भी वीडियो को डाउनलोड करना हैं उस पर click करें
video पर क्लिक करते ही एक new पेज ओपन होगा जिसमे आपको ऊपर उस वीडियो की link दिखाई देंगी उस link को copy करना हैं जैसे इमेज में बताया गया हैं
इसके बाद आपको fbdown.net site पर जाना हैं इस site के homepage पर फेसबुक के वीडियो का link डालने का option होगा आपको copy किये link को यहाँ paste करना हैं और डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना हैं डाउनलोड वीडियो को आप कही पर भी सेव कर सकते हो
इन दो आसान तरीको से आप फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं मोबइल में आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करके और कम्प्यूटर में link को copy करके दूसरी वेबसाइट में paste करके डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो social media पर जरूर शेयर करें

नमस्कार दोस्तों, मैं Vishal , Hinditechnote का Founder ओर Technical Author हूँ