Free blog kaise banaye – हिंदी में जानें
ब्लॉग कैसे बनाये ? अगर आपने भी कभी internet के जरिये घर बैठे आसानी से पैसे कमाने के बारे में सुना होगा
क्या यह बात सही हैं?
हाँ, बिल्कुल
Blog या website
आप एक ब्लॉग या वेबसाइट के जरिये आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं आज की दुनिया का अनोखा अविष्कार internet हैं
आपको किसी भी चीज की जानकारी चाहिए होती हैं या फिर किसी problem का solution चाहिए होता हैं तब आप बिना सोचे Google में सर्च करते हैं वहां आपको बहुत- सी जानकारियां और solutions मिलते हैं
पर कभी भी आपके मन में ये यह सवाल जरूर आया होगा की गूगल में यह सब जानकारी और solutions आता कहाँ से है
क्या गूगल आपके लिए ये solution लिखता हैं ?
नहीं
ये सब जानकारी आपको अलग- अलग ब्लॉग या वेबसाइट देते हैं गूगल का काम बस इतना हैं की वो इन ब्लॉग या वेबसाइट के Links को अपने database में स्टोर करता हैं और सर्च रिजल्ट में दिखाता हैं
अब आप सोच रहे होंगे की ये ब्लॉग या वेबसाइट क्या होते हैं तो आपके इस doubt को clear करने के लिए आज हम इस आर्टिकल के जरिये जानेगे की ब्लॉग क्या होता हैं और अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें.
अनुक्रम
3. ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये
4. वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉगर कैसे बनाये
ब्लॉग क्या होता हैं ?
ब्लॉग, यह एक गूगल का प्रोडक्ट हैं या कहे तो ब्लॉग असल में एक ऐसा वेबसाइट होता हैं जिसमे आप अपनी बातों को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं यह गूगल द्वारा दी गई एक फ्री सर्विस हैं जिसे की निरंतर अपडेट किया जाता हैं और वही इसमें नये content को अक्सर Publish किया जाता रहता हैं जैसे हम social media पर कोई पोस्ट डालते हैं तो वह पोस्ट हमारे followers या कुछ लोगो तक ही सीमित रहती हैं परन्तु ब्लॉग में लिखी हर पोस्ट उस व्यक्ति तक पहुंच जाती हैं जो गूगल में उस पोस्ट के बारे में सर्च करता हैं
ब्लॉग में बहुत सारी जानकारी मिलती हैं एक तरह से इसे knowleadge का जरिया भी कह सकते हैं जैसे एक techonolgy से related ब्लॉग हैं तो उसमे आपको tech की सारी जानकारी और solution मिल जायेंगे ब्लॉग के जरिये आप अपने पसन्दीदा विषय की जानकारी को भी शेयर कर सकते हैं इसलिए ब्लॉगिंग इतना Popular हैं जब आप गूगल में किसी चीज की जानकारी के लिए सर्च करते हो तो ज्यादातर Results blog का ही आता हैं तो अब आप ब्लॉग के बारे में बेसिक जानकारी समझ ही गए होंगे.
ब्लॉग कैसे बनाये
अगर आप ब्लॉगिंग में नये हैं और आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हो तो पहले आपको फ्री से शुरू करना चाहिए फ्री ब्लॉग वो होता हैं, जिसमे आपको एक भी पैसे खर्च करना नहीं पड़ता जब आप अच्छे से ब्लॉगिंग concept समझ जाओ तब आप उसमे invest कर सकते हैं
Free blog बनाने के लिए 2 popular platform हैं
1. Blogger
2. WordPress
तो चलिए अब हम जानते हैं की free blog kaise banate hai.
ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये
ब्लॉगर (blogspot) गूगल का एक प्रोडक्ट हैं और इसमें आपको अकाउंट बनाने के लिए gmail account की जरुरत होती हैं तो आइये शुरू करते हैं
1.अपने कम्प्यूटर में कोई सा भी web browser या chrome browser खोलिए और www.blogger.com या www.blogspot.com में जाइये.
2. यहाँ अपनी gmail Id और password देकर login करें अगर आपने पहले से गूगल में login किया हैं तो शायद ये आपको login के लिए न पूछे
3. Login करने के बाद आपको create a new blog या new blog name से left side में एक window दिखाई देगा यहाँ पर click करें
4. इसके बाद आपको आपके ब्लॉग का Title डालना होगा ये आपके ब्लॉग का नाम होने वाला हैं इसके बाद next पर click करें
5. अगले step में आपको ब्लॉग address देगा होगा जो की यूनिक होना चाहिए अगर आपका नाम यूनिक हैं तो ये बता देगा This blog address is available उसके बाद save पर click करे
Free ब्लॉग हमेशा एक sub domain .blogspot.com के साथ आता हैं तो आपको समझ आ गया होगा की एक free ब्लॉग कैसे बनाते हैं तो आप भी खुद का ब्लॉग शुरू कर सकते हैं
वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये
ब्लॉग कैसे लिखें

नमस्कार दोस्तों, मैं Vishal , Hinditechnote का Founder ओर Technical Author हूँ