1. सबसे पहले Google Adsense की Website पर जाएँ.और SIGN UP NOW पर क्लिक करे . और अपने gmail अकाउंट से लॉग इन करे (Gmail पर account कैसे बनाये) login करते ही आपको एक फॉर्म दिया जायेगा उसमे कुछ जानकारी भरनी है .
3. अगर आप गूगल एडसेंस से संबंधित ईमेल पाना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को Yes कर दें नहीं तो इसे No सेलेक्ट करें. यंहा india सेलेक्ट करे इनके agreement को select करे . पूरी जानकारी भरने के बाद Create Account पर क्लिक करदे .
ये Option अपने हिसाब से चुने अगर आपके पास एक website है तो Individual Select करे ज्यादा है तो Business Select करे जो नाम आपका बैंक के account में है वो ही नाम लिखे. आपका जो Address जो बैंक में है वो ही भरे. खाली छोड़ दे …….
फिर अपने City का नाम भरे. अपने शहर का पोस्टल कोड भरे . फिर राज्य का नाम फिर अपना मोबाइल नम्बर भरे जो चलता हो क्यों की उसी नंबर पे वेर्फिकेशन कोड आएगा अब Submit पर क्लिक करे
सबमिट करते हैं आपका एडसेंस अकाउंट बन जाएगा लेकिन अभी आपको इसे वेरीफाई करवाने के लिए अपने गूगल एडसेंस अकाउंट से Ads. का कोड लेना पड़ेगा और उसे अपनी वेबसाइट में लगाना पड़ेगा Ad का code अपनी वेबसाइट में लगा कर छोड़ दीजिए कुछ दिनों में गूगल एडसेंस आपके अकाउंट को वेरीफाई करेगा अगर आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है और आपको अपनी वेबसाइट के लिए अप्रूवल मिल जाता है तभी आप अपनी पेमेंट की डिटेल भर सकते हैं नहीं तो आपको अप्रूवल होने का इंतजार करना पड़ेगा.