Whatsapp खोले बिना भी पता चल सकता हैं कौन कौन हैं ऑनलाइन, अपनाए ये ट्रिक
इस ट्रिक में whatsApp खुद आपको ऐसा कोई फीचर नहीं देता जिसकी मदद से आप बिना App खोले किसी के एक्टिव होने का पता लगा सके लेकिन थर्ड पार्टी app मौजूद हैं जिसकी मदद से ये काम आसानी से किया जा सकता हैं
अनुक्रम :-
1. किसी को ऑनलाइन देखने के लिए whatsapp खोलने की जरुरत नहीं
2. बिना app खोले भी हो सकता हैं ये काम बस अपनाए ये ट्रिक्स
जब whatsapp घर से लेकर दफ़्तर तक के कामों के लिए इस्तेमाल होने लगा है तब कई बार तो ऐसा भी होता हैं की आप खुद ऑनलाइन नहीं आना चाहते लेकिन दूसरे का एक्टिव स्टेटस देखना चाहते हैं इसलिए इस आर्टिकल के जरिये हम बता रहे हैं की एक ट्रिक जिसकी मदद से आप बिना whatsapp खोले भी दुसरो का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं
Download GBwhatsapp
अगर आप भी चाहते हैं की बिना whatsapp खोले दूसरों के ऑनलाइन होने का पता लगाया जाये तो इसके लिए आपको GBwhatsapp नाम का app डाउनलोड करना होगा

नमस्कार दोस्तों, मैं Vishal , Hinditechnote का Founder ओर Technical Author हूँ